Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में लगातार छह मेडल जीतने वाली गोल्ड मेडलिस्ट मनीषा चाहर को भरतपुर एसपी ने सम्मानित किया

भरतपुर, 4 से 8 अक्टूबर तक करनाल (हरियाणा) में हरियाणा पुलिस के तत्वावधान में आयोजित 72 वे ऑल इण्डिया रेसलिंग क्लस्टर में आर्म रेसलिंग में 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ अब तक लगातार ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छह पदक जीतने वाली मनीषा चाहर को भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने माल्यार्पण कर, मेडल पहनाकर, प्रमाण पत्र भेंटकर एसपी ऑफिस में सम्मानित किया । मनीषा चाहर ने वर्ष 2015 में मधुबन (हरियाणा) और वर्ष 2016 में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में ऑल इंडिया पुलिस वूशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते एवं वर्ष 2017 में पुणे (महाराष्ट्र) में ऑल इण्डिया पुलिस बॉक्सिंग में रजत पदक एवं वर्ष 2018 में जयपुर (राजस्थान) में ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक और गत वर्ष 2022 में पुणे (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया पुलिस आर्म-रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं इस वर्ष 22 से 26 मई 2023 में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में 45वीं नेशनल आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते, मनीषा चाहर का यह ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छठा पदक है इन पर मनीषा को दो विशेष गैलेन्ट्री प्रमोशन मिल चुके हैं । इस अवसर पर राजस्थान आर्म-रेसलिंग संघ सचिव एवं इण्डियन आर्म-रेसलिंग फेडरेशन उपाध्यक्ष लोकेश चाहर और भरतपुर आर्म-रेसलिंग संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सामरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत