कोटा 16 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर को संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह एवं पुलिस महा निरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने मतदान केंद्रो का दौरा किया एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही मतदान केंद्रो पर दिव्यांग मतदाता एवं 80 प्लस मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आगामी तैयारियों की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी संबंधित बीएलओ एवं संबंधित एआरओ से प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा का बूथ क्रमांक 208 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेदपुरा बस्ती व सुल्तानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा की रिटर्निंग अधिकारी नीता वसीटा ने बूथ पर आवश्यक मूलभूत सुविधावों की दी तथा निरीक्षण के दौरान बूथ पर उपस्थित संबंधित मतदाताओं एवं उपस्थित व्यक्तियों से बात की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोताडा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर आरओ पीपल्दा को निर्वाचन दिवस को बूथ पर लाइट, रेम्प व पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर के साथ छाया पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा 187 के कस्बा खातोली के पास पार्वती नदी के पास अंतरराज्यीय सीमा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मतदान केंद्रों के निरीक्षण एवं अन्तर्राजीय सीमा के निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी पीपल्दा, पुलिस उप अधीक्षक इटावा श्योजी लाल, नायब तहसीलदार सुल्तानपुर, खतौली व दीगोद उपस्थित रहे।