Search
Close this search box.

न्यायपालिका की स्वतंत्रता से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता की स्वतंत्र हैसियत बरकरार

The wire news portal के खिलाफ बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग के नेता अमित मालवीय द्वारा दायर FIR में दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपकरण laptop को वापस लौटाने का आदेश दिया है ! इसके लिए अडिशनल सेशन जज ने प्रेस की आजादी तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए तभी लोकतंत्र जिंदा एवं मजबूत रहेगा ! स्वतंत्र प्रेस, स्वतंत्र न्यायपालिका,बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यही प्रावधान संविधान निर्माताओं ने रखे जिसके कारण देश मे मजबूती के साथ लोकतंत्र विद्यमान है !इसी विशेषता के कारण दुनिया मे भारत (इंडिया) का मान सम्मान बरकरार है! विश्व के सभी देश भारतीय लोगों पर भरोसा कर अपने देश में key post’s पर नियुक्ति देते है! स्वतंत्रता की आजादी के अधिकार के संरक्षण के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठाp निष्ठा भी जुड़ी हुई है उसकी भी छूट एक सीमा तक ही है ! अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी होते है !

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने जानबूझकर न्यूज पोर्टल के खिलाफ पुलिस में शिकायत विरोध नही सुनने की ग्रसित मानसिकता के चलते दर्ज कराया था परन्तु निराशा ही हाथ लगी है ! जबकि इनके स्वयं के आधीन बीजेपी का सोशल मीडिया विभाग किस तरीके से पिछले 9 -10 सालों से विशेष कर काँग्रेस पार्टी के नेतृत्व ,पूर्व प्रधानमंत्रियों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा अन्य विपक्षी दलों तथा उनके नेताओं के खिलाफ विष:वमन कर देश में जहर घोल रहा है! यहां पर राजस्थानी कहावत फिट होती है कि “मारे जिको माधो मारे, माधा ने कुण मारे ” परन्तु व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए कि समय बदलते देर नहीं लगती है ! जयहिंद ! सत्य मेव जयते !

प्रवीण कुम्भट जोधपुर (राजस्थान)

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत