-नई पीढ़ी स्वयं को स्वीकार करें व शैक्षणिक उन्नयन द्वारा आत्मसशक्त बनें
बून्दी : माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को माटुंदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राधिकरण के पीएलवी डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता रहे। उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य कुमार शर्मा, महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य रशीद मोहम्मद, संस्था प्रधान चेतना शर्मा, ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कॉउंसलर हीना शर्मा व मिथलेश पांडे ने बाल अधिकार,बाल अपराध, बाल श्रम, नशामुक्ति, बालिका सशक्तिकरण एवं व्यक्तिव विकास के प्रति बालिकाओं को दो सत्र में आयोजित कार्यक्रम में जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ बाल अधिकार व सुरक्षित बचपन पर पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ सर्वेश तिवारी ने नई पीढ़ी की बालिकाओं को स्वशक्तिकरण का पाठ पढाया उन्होंने कहा कि आप जैसे भी हैं सर्वप्रथम स्वयं को स्वीकार करें , अभाव हर व्यक्ति के जीवन मे होते है उनसे न घबराएँ। हमे स्वयं के शैक्षणिक विकास द्वारा सशक्त बनकर राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर तिवारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न प्रकार की विधिक सेवाओं की जानकारी दी। हीना शर्मा ने गुड टच बेड टच, बाल विवाह के विरुद्ध जनचेतना कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति पर प्रकाश डाला। आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया एवं विधिक जागरूकता के साथ बाल विकास का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता ने किया संस्था प्रधान चेतना शर्मा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्था की मिथिलेश पांडे कैंपस एंबेसडर आतिश वर्मा, लव शर्मा, रतन लाल उपस्थित रहे।