Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सर्तकता चेतना सप्ताह के तहत कोटा वर्कशॉप में विविध कार्यक्रम आयोजित

कोटा 03 नवम्बर। माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में मुख्य सर्तकता अधिकारी पश्चिम मध्य रेल के द्वारा दिये गये निर्देशों एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में सर्तकता जागरूकता सप्ताह का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान कारखाने के द्वारा मुख्य सर्तकता आयुक्त सार्वजनिक हित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण (PIDPI) संकल्प – 2004 के तहत महत्वपूर्ण पोस्टरों को रेल कर्मचारियों के हितार्थ महत्वपूर्ण स्थानों / कार्यस्थल पर प्रदर्शित किया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के द्वारा मुख्य कार्यक्रमों में प्रशासनिक कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा(सर्तकता जागरूकता) की शपथ दिलवाई गई, इसी प्रकार की शपथ समस्त शापों एवं अनुभागों में प्रभारियों के द्वारा भी दिलवाई गई जिसमें 1600 से अधिक अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में उप मुख्य यॉ इंजी-1 प्रज्ञेश निम्बालकर के द्वारा एक संगोष्ठी के माध्यम से रेलवे में कॉन्ट्रैक्ट एवं खरीददारी के दौरान होने वाले कदाचार एवं गलतियों के सम्बंध में जागरूकता करने हेतु ज्ञानवर्धक व्याख्यान, पेपर जागरूकता बढ़ाई गई। इस आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र से समस्त शॉपों एवं कार्यालयों से होकर मुख्य द्वार तक सर्तकता जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में 200 से अधिक रेलकर्मी, टेरीटोरियल आर्मी, भारत स्काउट के सहयोग तथा यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा शिरकत की गई। रैली में उपस्थित कर्मचारियों ने जोश के साथ भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु प्लेकार्ड एवं बैनर लेकर चल रहे थे तथा उनके द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध सम्बंधी नारे जैसे कि “आचार में सुधार करो- भ्रष्टाचार का विरोध करो, भ्रष्टाचार मिटाओ देश बचाओं, भ्रष्टाचार है एक बीमारी- दण्डित हो – हर भ्रष्टाचारी” आदि का ओजपूर्ण वाणी में उद्धघोष किया गया।

अन्त में रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये शीतल जल एवं फलाहार की व्यवस्था की गई। इन समस्त कार्यक्रमों में कारखाना के अधिकारी उप मुख्य यॉ इंजी-। प्रज्ञेश निम्बालकर, उप मुख्य यॉ इंजी ।। पुरुषोत्तम मीना, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक जी. के. मीना उपस्थित रहे, कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सहायक कार्मिक अधिकारी मनोहर लाल मीना, मुख्य कल्याण निरीक्षक मेघश्याम एवं नरेन्द्र सिंह सिकरवार की अहम भूमिका रही।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत