प्रत्याशी नहीं बदला तो बूंदी में चौथी बार हार के कगार पर है कांग्रेस

-पुनर्विचार की मांग को लेकर आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी, दो की तबीयत बिगड़ी

बूंदी 3 नवम्बर। बूंदी विधानसभा से लगातार तीन बार कांग्रेस पार्टी हारने के बावजूद 86 वर्षीय हरिमोहन शर्मा को प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस नेतृत्व से पुनर्विचार की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में 21 कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर रहे ।

अनशन के दूसरे दिन भी लगातार कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल,राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन के नाम ज्ञापन भेज कर प्रत्याशी परिवर्तन करने की मांग दोहरायी।

सत्ता का दुरुपयोग किया

आमरण अनशन पर बैठे नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस से वार्ड पार्षद प्रत्याशी रहे राजू गुर्जर ने कहा कि हरिमोहन शर्मा ने सत्ता का दुरुपयोग कर कई कांग्रेसी पार्षदों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ झूंठे मुकदमे दर्ज करवाकर उन्हें जेल में पहुंचा दिया। कांग्रेस आलाकमान को प्रत्याशी बदलकर किसी युवा व्यक्ति को बूंदी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करना चाहिये अन्यथा यह सीट लगातार चौथी बार बहुत बड़े अंतर से हारेगी।

कांग्रेस को हानि पहुंचायी

अनशन पर बैठे पूर्व छात्रसंघ महासचिव रविंद्र राठौर ने कहा कि हरिमोहन शर्मा और उनके पुत्र ने बूंदी विधानसभा में पिछले 5 सालों में जमकर भ्रष्टाचार किया है और कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत हानि पहुंचायी है, इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके साथ नहीं है, उनकी हार निश्चित है।

यह बैठे हैं आमरण अनशन पर

आमरण अनशन में द्वारकालाल मीणा, रविंद्र राठौर,दीपक पंचोली, प्रदीप मीणा, अनमोल शर्मा, रणजीत मीणा, बलवीर सिंह, दिनेश मीणा, चेतन पंचोली, मोहित शर्मा शिव पांचाल, अमित शर्मा, आयुष शर्मा, भोलाशंकर दुबे, ओमेक्स पंचोली, आदित्य शर्मा, प्रकाश भील, विशाल तिवारी, लोकेश शर्मा, शाहदाब मिर्जा, राजू गुर्जर, भूपेंद्र पंचोली, बंटी पंचोली, धीरज सनाढ्य आदि बैठे है। इनमें चेतन पंचोली व आदित्य शर्मा तबियत बिगड़ने के बाद कांग्रेस कार्यालय में ही लेटे हुये रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत