कोटा 5 नवम्बर। जे.के.लोन चिकित्सालय नयापुरा में भर्ती बारां निवासी श्रीमती यास्मीन बानो के लिए प्रसव पूर्व आकस्मिक रूप ब्लड की जरूरत पड गई। ऐसे में परिजनों के साथ ब्लड देने वाला कोई नहीं होने से उनके सामने परेशानी उत्पन्न हो गई।
यास्मीन बानो के परिजनों को डेरा सच्चा सौदा की सिरसा हरियाणा स्थित हैल्प लाईन के बारे में पता चलते ही उन्होंने फोन किया तो तुरन्त वहां ब्लड समिति के कोटा में जिम्मेवारों के पास सूचना आई और उन्होंने प्रसूता यास्मीन के लिए ब्लड उपलब्ध कराने के लिए सेवादारों से सम्पर्क किया। जैसे ही सूचना पहुंची ब्लाक कोटा के जगन्नाथपुरा निवासी प्रेेमचन्द इन्सां पुत्र रामभरोस अपने गांव से सारे काम छोडकर महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंचा और प्रसूता यास्मीन बानो के लिए अपना बी पोजीटिव ब्लड डोनेट कर उपचार में सहयोग किया। जैसे ही खूनदान के लिए प्र्रेमचन्द इन्सां पहुंचा तो परिजनों ने कहा कि कोई साथ नहीं होने से हमारे सामने यास्मीन को कैसे बचाया जाये यह समस्या उत्पन्न हो गई थी। परन्तु मालिक ने अचानक ही जिसे हम जानते भी नहीं फरिश्ता के रूप में डेरा सच्चा सौदा का सेवादार पहुंचा और यास्मीन की जान बचाई। उन्होंने कहा कि भला हो डेरा सच्चा सौदा का जिन्होंने अनजान होने के बाद भी परेशानी में हमारी मदद की। ब्लड डोनर प्रेमचन्द इन्सां का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से खूनदान करने के बाद प्रसूता का ठीक प्रकार से उपचार हो सकेगा इस बात की बहुत ही खुशी का अहसास हो रहा है।