राजप्रमोद भाया ने गांव-गांव जाकर किया मतदाताओं से जनसम्पर्क

-कांग्रेस सरकार की योजनाएं जनकल्याणकारी-भाया

बारां 13 नवम्बर। कांग्रेस पार्टी से अन्ता विधानसभा क्षेत्र प्रत्याषी प्रमोद जैन भाया द्वारा गांव-गांव जाकर मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क किया जा रहा है तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में उन्हें अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाने की अपील की जा रही है।

ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल रामस्वरूप बैरवा एवं नगर अध्यक्ष बारां प्रषान्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमोद जैन भाया द्वारा सोमवार को बारां शहर के प्रमुख बाजारों में अपने समर्थकों के साथ जाकर व्यापारियों, आमजन से दीपावली पर्व की रामा-ष्यामी करते हुए सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। प्रमोद भाया द्वारा तहसील मांगरोल के कनाडा, पटपडा, रामपुरिया बडोद, तिसाया, श्रीनाल, धूमरखेडी, चैनपुरिया, चन्द्राहेडी, जलोदा तेजाजी, कुष्या एवं कूण्डला गांवों में जाकर ग्रामीणों को दीपावली पर्व की मंगल शुभकामनाएं देते हुए मतदाताओं से जनसम्पर्क किया तथा कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की गई।

प्रमोद जैन भाया ने अपने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन के हितों को लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जिसमें फ्री बिजली योजना अंतर्गत घरेलू कनेक्षन पर 200 यूनिट, कृषि 2000 यूनिट प्रतिमाह बिजली दी जा रही है। 25 लाख रुपए तक का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा तथा 10 लाख रुपए तक का मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। निषुल्क खाद्यान्न योजना अन्तर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं दिए जा रहे है, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, महिलाओं का सभी रोडवेज में आधा किराया तथा छात्रों को 75 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा करवायी जा रही है।

गायों, भैंसो के बीमा के लिए 40000 रुपए, दूध प्रति लीटर किसान को अतिरिक्त सब्सिड़ी, स्कूल में बच्चों को दूध, महिला मुखिया को मोबाइल तीन साल इंटरनेट के साथ, इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना, मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी शहरी योजगार गारंटी योजना, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना, राजस्थान युवा सम्बल योजना, राजस्थान इंदिरा रसोई योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना, राजस्थान पालनहार योजना, राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी आदि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। भाया ने पुनः प्रदेष के विकास एवं आमजन के कल्याण के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की।

भाया आज करेंगे दीपावली की रामा-ष्यामी- प्रमोद जैन भाया द्वारा मंगलवार को अन्ता कस्बा, सीसवाली कस्बा, मांगरोल कस्बा तथा ग्राम बोहत में जाकर अपने समर्थकों के साथ आमजन से दीपावली पर्व की रामा-ष्यामी की जाकर सभी को शुभकामनाएं दी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत