डिग्गी कल्याण से दर्शन कर जयपुर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक पर सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गये. इन सभी को जयपुर भेज दिया गया। हादसा सोमवार शाम करीब सात बजे जयपुर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर डिग्गी गांव से पांच किलोमीटर दूर जयसिंहपुरा मोड़ पर हुआ।
डिग्गी थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले भागचंद (30) पुत्र रामदयाल, सविता (30) पत्नी सोनू, सोम (2), सोनू पुत्र हरिकिशन (11 वर्ष), भागचंद, रचना का बेटा (28 साल), भागचंद की पत्नी वैष्णवी (10), भागचंद सोनू (40) की बेटी, जो लंबे समय से जयपुर के दुर्गापुर निवासी हैं। इनके साथ कुछ अन्य लोग भी रहते हैं। सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे ये लोग और कुछ अन्य लोग नौ बाइकों पर सवार होकर श्री कल्याण जी के दर्शन करने के लिए दुर्गापुरा जयपुर गए थे. शाम करीब 4 बजे उन्होंने श्री डिग्गी कल्याण जी के दर्शन किये. दर्शन के बाद 16-17 लोग बाइक से जयपुर चले गए। इनमें से सात बाइकें तो करीब आधा किमी आगे निकल गई और दो बाइके पीछे रह गई।
इसी दौरान भीलवाड़ा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर डिग्गी से करीब पांच किलोमीटर पहले जयसिंहपुरा जंक्शन पर विपरीत दिशा (जयपुर) से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक पर सवार सात यात्री घायल हो गए। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे लोगों की चीख निकल गई। इसी दौरान सरकारी अस्पताल की एक एम्बुलेंस जयपुर से एक मरीज को देखकर डिग्गी लौट रही थी, एम्बुलेंस चालक गणेश और आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (ईएमटी) यूसुफ ने सातों घायलों को एम्बुलेंस में बैठाया और डिग्गी अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर भेजा गया जहां इलाज के दौरान रात में उनके बेटे भागचंद (30), रामदयाल, उनकी पत्नी सविता (30) सोनू और सोम (2) बेटे सोनू की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल चार लोगों हरिकिशन (11) भागचंद, उनकी पत्नी रचना (28) भागचंद और बेटी वैष्णवी (10) भागचंद सोनू (40) का इलाज चल रहा है।
डिग्गी थाना अधिकारी अयूब खान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर डिग्गी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को डिग्गी अस्पताल पहुंचाया. जयपुर में प्राथमिक उपचार और आदेश के बाद सभी घायलों को तीन एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जयपुर भेजा गया। वाहन मालिक की पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।