-कांग्रेस सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ-भाया
बारां 15 नवम्बर। विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार अब पूरे परवान पर चढ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया अपने समर्थकों के साथ पूरे दमखम से मतदाताओं के बीच जनसम्पर्क कर रहे है तथा हर तरफ कांग्रेस पार्टी एवं प्रमोद जैन भाया के पक्ष में माहौल दिखाई दे रहा है। मतदाताआ इस बार प्रमोद जैन भाया को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का मानस बना चुके है। स्थान-स्थान पर भाया, भाभी को फलों से तोला जा रहा है तथा आतिषबाजी, माल्यार्पण, शॉल, साडी, श्रीफल से आत्मीय स्वागत सम्मान किया जा रहा है। मतदाता कह रहे है कि क्षेत्र में जो ऐतिहासिक धार्मिक, सामाजिक एवं विकास के कार्य प्रमोद जैन भाया द्वारा करवाये गए है उसे जनता नही भूल सकती तथा इस बार पहले से भी अधिक मतों से भायाजी को विजयी बनाएंगे। महिलाओं द्वारा उर्मिला जैन के पहुंचने पर उनकी बलाईयां लेकर प्रमोद भाया को विजयी होने का आषीष प्रदान किया जा रहा है।
अपने जनसम्पर्क के दौरान प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेषवासियों के लिए लागू की गई है। 10 ऐसी योजनाएं है जिनका लगभग सभी परिवारों को लाभ मिल रहा है। चाहे मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना हो, मुख्यमंत्री निषुल्क स्वास्थ्य योजना, किसानों को 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, शहरी इंदिरा गांधी रोजगार गारण्टी योजना, मनरेगा में 125 दिवस रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा। सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनान्तर्गत पेंषन राशि में बढोंतरी की गई तथा अब ऐसा प्रावधान मुख्यमंत्री अषोक जी गहलोत ने किया है कि बिना किसी घोषणा के प्रतिवर्ष पेंषन की राषि में स्वतः बढोतरी हो जाएगी।
उर्मिला जैन भाया ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जिसमें पहले 10 लाख रुपये का बीमा हो रहा था अब उसे 25 लाख कर दिया गया है। इसी प्रकार चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत 5 लाख रूपए प्रति परिवार बीमित राषि को बढाकर 10 लाख रूपए कर दिया गया है। यह योजना भारत देश में केवल राजस्थान प्रदेष में ही लागू की गई है जिसका लाभ आमजन उठा रहा है तथा बीमारी एवं दुर्घटना के समय कांग्रेस सरकार द्वारा राहत प्रदान की जा रही है।
रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया ने कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके द्वारा जिले एवं क्षेत्र में करवाए गए धार्मिक, सामाजिक एवं ऐतिहासिक विकास कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए पुनः कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील की गई। आज किया इन गांवों मंे जनसम्पर्क- कांग्रेस प्रत्याषी प्रमोद जैन भाया एवं उर्मिला जैन भाया द्वारा आज मूण्डला, रायथल, छत्रपुरा, नवलपुरा, पाकलखेडा, शाहपुरा, बोरदा, किषनपुरा, मूण्डला सुजानजी, रकसपुरिया, महुआ, मूण्डली, सोकन्दा, श्यामपुरा, हिंगोनिया, हरसोली, हनुवतखेडा, डाबरी नक्कीजी, हनोतिया, चुरेलिया, मिर्जापुर, देवपुरा मीणा, झोपडिया, सोरसन, मानपुरा बिलेण्डी एवं खरखडा गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया गया।