आबादी के भूखण्ड को दो बार बेच कर करीबन 85 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले मुख्य अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

राजसमंद । राजसमंद जिला मुख्यालय पर स्थित मोहनलाल पिता भंवरलाल जाट निवासी किशोर नगर मण्डा ने दिनांक 04.10.2023 को एक प्रार्थना पत्र थाना राजनगर मे पेश किया, की मोहनलाल पिता गणेशलाल जाति जटिया उम्र 77 साल निवासी जलचक्की, शंकरलाल पिता लालुराम बैरवा उम्र 65 साल निवासी जलचक्की कांकरोली ने अपनी 27 बिस्वा आवासीय भूमि के पटटे लेकर श्री चतरलाल पंचोली व श्रीमति संतोष देवी को सन 1994 मे विक्रय कर दी। राजस्व रिकॉर्ड में नामान्तरण परिवर्तन नही होने से मोहनलाल ने अपने हिस्से की भूमि पुनः रमेश चन्द्र पिता भंवरलाल पहाडिया उम्र 46 साल निवासी अयोध्यापुरी राजनगर को विक्रय कर प्रतिफल प्राप्त कर लिया एवं उक्त विकय विलेख में अभियुक्त शंकरलाल ने गवाही दी एवं रमेशचन्द्र ने उक्त भूमि को आबादी में परिवर्तन करवा पटटा प्राप्त कर भूखण्ड के प्लॉट काटकर मोहनलाल जाट को दलाल बाबुसिंह तथा उदयसिंह के माध्यम से विक्रय कर करीबन 70 लाख रूपये हडप लिये।

उक्त भूमि को आबादी में कराने में शंकरलाल ने अपनी भूमि शुन्य होते हुए सहमति प्रदान की है। नगर परिषद एवं राजस्व अधिकारीयो की मिलीभगत से रिकॉर्ड में पूर्व मे विक्रय की गई भूमि का इन्द्राज नही कर पूर्व में आबादी में परिवर्तित भूमि को पुनः आबादी मे परिवर्तित कर भूखण्ड के पटटे जारी किये। जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद श्री सुधीर जोशी, पार्थ शर्मा वृताधिकारी वृत राजसमंद के निर्देशन में राजनगर थानाधिकारी लीलाधर मालवीय पु.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम संग्राम सिंह उ0नि०,  दिनेश चन्द्र कानि 1089, नारायणलाल कानि 781 का गठन कर टीम द्वारा दस्तावेजी साक्ष्य को संकलित करते हुए , मोहनलाल पिता गणेशलाल , शंकरलाल पिता लालुराम, रमेशचन्द्र पिता भंवरलाल पहाडिया उम्र 46 साल निवासी आयोध्यापुरी राजनगर पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया । अनुसंधान अवकाशलीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर अभियुक्त रमेशचन्द्र का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया व अभियुक्त मोहनलाल, शंकरलाल को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजे गये। मोहनलाल जाट तथा अन्य पीडित भूखण्डधारियो से हडपी गई धोखाधड़ी कर करीबन 85 लाख रूपये की राशि अभियुक्त रमेशचन्द्र का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर बरामदगी के प्रयास जारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत