भरतपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की सीनियर रणजी ट्रॉफी टीम बनाने हेतु लगाए जा रहे रणजी ट्रॉफी कैम्प में भरतपुर के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन अव्यांश सिंह का चयन हुआ है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि यह कैम्प जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर से आयोजित किया जाएगा इस कैम्प में पूरे राजस्थान से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है अव्यांश सिंह द्वारा पूर्व में राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएंओ एवं राजस्थान की सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है अव्यांश सिंह पूर्व में अंडर-14 राजस्थान तथा आरपीएल की टीमो में भी खेल चुके हैं अव्यांश के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, राजेश शर्मा संयुक्त सचिव राकेश मित्तल कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सदस्यगण नाहर सिंह, बीनू सिंह, त्रिलोकीनाथ शर्मा, राहुल लोहिया, नीरज शर्मा संजीव तिवारी एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया आदि उपस्थित रहे।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm