बूंदी 13 फरवरी, माली(सैनी) कर्मचारी सहकारी समिति की आमसभा एवं वार्षिक अधिवेशन समिति अध्यक्ष धन्नालाल सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम खेरूणा स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। आमसभा में समिति की कार्यकारिणी का विस्तार, नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाना, समाजोत्थान के लिए उपयोगी गतिविधियां आयोजित करना, समाज में बाल-विवाह उन्मूलन एवं आर्थिक प्रगति हेतु सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
सभा में 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बूंदी में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिसमे सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का गठन कर अध्यक्ष पद पर कल्याण लाल सैनी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। सह कोषाध्यक्ष शंकर लाल सैनी ने वर्ष 2023 का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर अनुमोदन किया ।