बून्दी, 14 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क माह के अंतर्गत बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अभियान चलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों से समझाईश की एवं सड़क सुरक्षा संबंधी उपायों, सावधानियों को बताकर आमजन को इसका महत्व भी समझाया। साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया।
जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने बताया कि वाहन संचालन के समय हैलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, मोबाईल का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, रेड लाइट जंपिंग आदि नियमों, सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेशों की जानकारी भी दी गई।
उन्होने बताया कि रिफ्लेक्टर अभियान में लगभग 100 वाहनों पर परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। इस दौरान परिवहन निरीक्षक देवेन्द्र जोशी एवं यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 97