Search
Close this search box.

चिराना में पहाड़ी से गूंजे सुंदरकांड पाठ, 3 दिवसीय आयोजन

झुंझुनू 23 अप्रैल

संवाददाता दिनेश जाखड़

कस्बे में पहाड़ी पर स्थित गढ़ बालाजी धाम पर 3 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से परवान पर रहा। आयोजन के मुख्य दिन सुबह संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुए। सैकड़ों भक्तों ने एक स्वर में सुंदरकांड के पाठ किए। बालाजी की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया। गढ़ बालाजी सेवा समिति के कार्यकर्त्ताओं ने पुष्प वर्षा की। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को बालकराम की मूर्ति भेंट की गई। बालाजी महाराज को विशेष भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने घर पर प्रसाद बनाकर गढ़ बालाजी को खीर-चूरमे का भोग लगाया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सच्चिदानंद चौमाल, डॉ. अनिमेष गुप्ता, सुरेंद्र जांगिड़, संतोष कुमावत, जगदीश खोवाला, चेतन पारीक, रामदेव जांगिड़, चंद्रभान सैनी, जौनी सिसोदिया, पुनीत शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। समिति के कपिल शर्मा ने बताया कि रात में भजन संध्या में सजीव झांकी दर्शन व भजनांजलि के कार्यक्रम हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत