Search
Close this search box.

एम ए जे राजकीय पीजी कॉलेज डीग में भूगोल प्रायोगिक प्रशिक्षण स्नातक द्वितीय वर्ष ( स्वयंपाठी परीक्षार्थी) का आयोजन 1 मई 2024 से आरंभ

डीग, भरतपुर 26 अप्रैल

संवाददाता दीपचंद शर्मा

राजस्थान प्राचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि एम ए जे राजकीय पीजी कॉलेज डीग के भूगोल स्नातक द्वितीय वर्ष के स्वयंपाठी विद्यार्थियों का भूगोल प्रायोगिक प्रशिक्षण 2024 का आयोजन 1 मई से शुरू होगा। प्रशिक्षण की अवधि 12 दिन होगी । प्रायोगिक शिविर में 75 प्रतिशत उपस्थिति से कम वाले विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण पूर्ण करने पर ही प्रमाण पत्र दिये जाएँगे । प्रायोगिक प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को अपना पहचान पत्र( आधार कार्ड) , प्रायोगिक प्रशिक्षण शुल्क रसीद साथ लाना आवश्यक है जो भी विधार्थी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करेगा वह प्रायोगिक परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य होगा । अतः प्रशिक्षणार्थी के अनुपस्थित होने पर प्रशिक्षणार्थी स्वयं ज़िम्मेदार होगा| प्रशिक्षणार्थी अपने बैच एवं पारी आदि की विस्तृत सूचना कॉलेज के सूचना पट्ट से प्राप्त कर सकते है । स्नातक तृतीय वर्ष के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्नातक द्वितीय वर्ष के पश्चात किया जाएगा। अतः प्रशिक्षणार्थी विस्तृत सूचना समय समय पर महाविधालय के सूचना पट्ट एवं महाविद्यालय के टेलीग्राम ग्रुप MAJ GOVT COLLEGE, DEEG( GEOGRAPHY) एवं लिंक ( t.me/majdeeg ) से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत