कामां, भरतपुर 29 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति कामा के तत्वावधान में सर्व समाज का 16 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कामा में मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रेम सिंह आर्य वरिष्ठ समाजसेवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया । समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान भजनलाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जमुनालाल, करतार सिंह, बौद्ध चौहान, सीबीई निहालचंद मीणा, शाकिर अली आदि समाज के गणमानंय व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे। सम्मेलन में 19 जोड़ेपरिणय सूत्र में बधे जिसमें मुस्लिम धर्म के एक जोड़े ने निकाह कबूल किया। मुख्य अतिथि प्रेम सिंह आर्य ने अपने उद्बोधन में समाज में व्याप्त बुराइयां कुरीतियों विसंगतियां के निराकरण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मृत्यु भोज एवं दहेज प्रथा आदि पर रोक लगाते हुए सामूहिक सम्मेलनों की मेहता पर संक्षिप्त चर्चा की । अंत में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ओमप्रकाश पार्षद, लालचंद पोसवाल, बृजलाल, पतराम, भजन लाल, करतार सिंह, बौद्ध आदि को धन्यवाद देते हुए सभी कामा क्षेत्र की समस्त सरदारी को आभार व्यक्त किया।