अतुल्य संसार
कार्यालय जयपुर ।
आज सुबह करीब 11:00 बजे कड़कती और चिलचिलाती धूप के कारण चिड़िया का एक छोटा सा बच्चा जो गर्मी के कारण बेहोशी का शिकार हो गया और गजब की बात ये है कि वो चिड़िया का बच्चा आर.पी. क्लिनिक के सामने ही आकर बेहोश हुआ जिसको स्थानीय डॉक्टर ने देखा और देखने के बाद उस पर पानी की बूंद डाली और उसको पानी पिलाया जिससे वह पक्षी होश में आया और गर्मी से राहत उसको राहत महसूस हुई । कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है वह सिर्फ इंसान की नहीं जानवरों की भी रक्षा करते हैं
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 86