जिला कलक्टर ने सहरिया क्षेत्र में विकास कार्यों का किया अवलोकन

बारां (कोटा संभाग), राजस्थान 30 अप्रैल

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

 

जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को शाहबाद व किशनगंज क्षेत्र के सहरिया बहुल विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
जिला कलक्टर तोमर ने राजपुरा, खटका व मुंडियर में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का अवलोकन करते हुए सहरिया समुदाय के लोगों से चर्चा की। वहीं काकड़दा में सहरिया बस्ती के घरों में विद्युत कनेक्शन के कार्य को मौके पर देखा। इस दौरान उन्होंने सहरिया क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग कि ओर से सड़क निर्माण कार्य, 16 स्थानों पर मल्टीपरपज सेंटर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सहरिया बस्ती में हर घर जल योजना के कार्यों को देखा। जिला कलक्टर ने शाहबाद में संबधित विभागांे के अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं में चल रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद जब्बर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत