रेलवे अस्पताल में नई दिल्ली के ह्दय रोग विशेषज्ञ द्वारा 29 मरीजो की हुई निःशुल्क जाँच

कोटा , 09 मई|

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

 

रेलवे चिकित्सालय कोटा मे वैंकटेशवर हॉस्पिटल, नई दिल्ली के ह्रदय रोग चिकित्सक डा. सुब्रतो कुमार दत्ता ने अपनी निशुल्क सेवाऐं हर महीने के दूसरे एवं चौथे गुरूवार सुबह 09.30 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक दे रहे है। डा. (कर्नल) सुब्रतो कुमार दत्ता एमबीबीएस, एमडी एवं डीएम उपाधि वाले प्रिंसिपल डायरेक्टर इंटरवेशनल काडियोलाजिस्ट है। दिनांक 09 मई को 29 मरीजों ने ह्रदय जाँच कराया। रेल कर्मचारी एवं उनके आश्रित निःशुल्क हदय संबधित परीक्षण उम्मीद कार्ड ले जाकर करा सकते है। यह निः शुल्क जाँच स्पेशल शिविर एक माह में केवल दो दिनों के लिए उपलब्ध है जिसका लाभ अधिक से अधिक रेल कर्मचारी एवं उनके पात्र आश्रित ले सकते है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत