भरतपुर 09 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
रक्तदान, महादान है – विश्वेंद्र सिंह
विप्र फाऊंडेशन द्वारा प्रातः 7 बजे गौ शाला पर गौ सेवा कर गायों को चारा खिलाया तपश्चात प्रातः 8:30 बजे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद सिंह एवम अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद पंडित रामकिशन अतिथि डॉ बी एम भारद्वाज अपना घर द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ होटल गोबिंदम पर किया गया । ज़िला महामंत्री विपुल शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर में प्रथम रक्तदाता विप्र फाऊंडेशन के प्रदेश महामंत्री दयाचन्द पचौरी व प्रदेष उपाध्यक्ष गंगाराम पारासर रहें । इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद सिंह ने रक्त दान को महादान बताते हुए विप्र फाऊंडेशन की इस पहल की तारीफ करते हुए भगवान श्री परशुराम के अवतरण दिवस की सभी को बधाई दी । पंडित रामकिशन ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान करते हुए उन्हें भगवान श्री परशुराम जी का चित्र व सर्टिफिकेट प्रदान किए । रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी भडचढ़ कर हिस्सा लिया और काफी संख्या में रक्तदान किया । इस मौके पर विप्र फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष युवा इंदुशेखर शर्मा,जिलाध्यक्ष डॉ सुशील पराशर ज़िला महामंत्री विपुल शर्मा, बृजभूषण परासर, अनीता शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ममता, आशा, भुवनेश्वरी, रंजना , अनुराधा शर्मा,सुनीता,इंद्रजीत भारद्वाज, अनिल भरद्वाज, अशोक शर्मा, देवाशीष, केदारनाथ पराशर इत्यादि उपस्थित थे । सांय 5 बजे तक अनेक रक्त दाताओं ने रक्तदान किया और उनके उत्साहा वर्दन के लिऐ अतिथि के रूप में डॉ बी एम भारद्वाज रामेश्वर ठेकेदार, गिरधारी तिवारी, श्यामसुन्दर, धर्मेन्द्र शर्मा डॉ आनंद शर्मा भगवान सिंह, हरवान सिंह, दीपक मुदगल, कोशलेश शर्मा, परशूराम दास, रोहित महाराज, दिनेश सुपा, आचार्य धरणीधर, कृष्ण कुमार,अतुल मित्तल विष्णु शर्मा, हरिओम सारस्वत, गिरिराम डॉ लोकेश जीवन लाल, जितेन्द्र टीटू, महावीर, गौरव शर्मा, गिरिजा शंकर, बृजेंद्र पाल इत्यादि गण मान्य लोग पधारे और शिविर के समापन तक 108 यूनिट ब्लड एकत्रित कर महाराजा सूरजमल ब्लड सेंटर को सौंपा गाया ओर ब्लड सेन्टर से पधारे सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद कर उनका भी सम्मान किया गया वहीं श्री परशुराम मन्दिर पर दूसरे दिन की कथा पंडित श्रीपति मिश्र द्वारा सुनाई गई, मुख्य जिजमान जनक बाबू शर्मा सपत्नी रहे । 10 मई को मन्दिर प्रांगण में प्रातः 9 बजे भगवान श्री परशुराम जी का महाअभिषेक किया जायेगा कथा प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होकर 2 बजे समाप्त होगी तपश्चात प्रसादी वितरण की जाएगी ।