राजसमन्द। रेलमगरा। जतन संस्थान और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फेस 2 परियोजना के तहत कुरज ग्राम पंचायत पर स्थित राजीविका क्लस्टर कार्यालय मे आयोजित बैठक मे जतन संस्थान द्वारा लोगों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया बाल विवाह के कु प्रभावों पर प्रकाश डालते बताया गया की बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जिसके कारण कई बालक बालिकाओं को समय से पूर्व ही पारिवारिक बंधनों से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो जाता है। बाल विवाह से आजादी के लिए एक संदेश दिया गया! बताया गया की लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 वर्ष होने पर ही विवाह करवाया जाये शपथ के दौरान जागरूक मंच के सदस्य कैलाश गिरी, मिट्ठू लाल टेलर, रतनलाल अहीर संस्थान से शम्भु लाल वैष्णव, मंजू तेली, मीना जाट साथ ही राजीविका से समुद्री मेवाड़ा, पुष्पा रेगर, रीना यादव, कोमल राठौड़, रिजवाना बानो, शहनाज बानो, अन्नपूर्णा रसोई, कृष्णा उपस्थित थे।
