सनराइज के विद्यार्थियों ने किया नासिक में शैक्षणिक भ्रमण

राजसमन्द। नाथद्वारा। सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथद्वारा के विद्यार्थियों ने नासिक में संचालित संदीप यूनिवर्सिटी एवं फाउंडेशन का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय निदेशक राजदीप भाटिया ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों ने संदीप यूनिवर्सिटी एवं फाउंडेशन के अंतर्गत चलने वाले कई तरह के कोर्सेज के बारे में जाना। यह भ्रमण दिनांक 7 मई से 10 मई तक रहा। संदीप यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉक्टर संदीप झाॅ एवं संदीप यूनिवर्सिटी के कोर्डिनेटर इण्डिया योगेश पालीवाल के द्वारा यह एजुकेशनल टूर आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी में कई शिक्षाविदों द्वारा बच्चों को काउंसलिंग करवाई गई कि कौन सी स्ट्रीम के अंदर क्या-क्या कोर्सेज करवाए जाते हैं ताकि बच्चा नए-नए कोर्सेज के बारे में ज्ञान लेकर सही स्ट्रीम का चयन कर सके एवं इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को दो धार्मिक स्थलों पर ले जाया गया त्र्यंबकेश्वर एवं पंचवटी। विद्यार्थियों ने इन धार्मिक स्थलों की महिमाओं को जाना। प्रधानाचार्या शिप्रा भाटिया ने शैक्षणिक भ्रमण की सराहना की और कहा कि इस यूनिवर्सिटी ने बच्चों के भविष्य को लेकर जो काउंसलिंग की गई है वह बहुत प्रशंसनीय है जिससे बच्चों को स्ट्रीम लेने में मार्गदर्शन मिलेगा। कई सारे कोर्सेज जिसमें काउंसलिंग के अंतर्गत विद्यार्थियों को एरोनॉटिकल, एरोस्पेस, कॉस्मेटिक ब्यूटी आदि कई तरह के कोर्सेज से अवगत कराया गया साथ ही 6 माह से संबंधित इंटर्नशिप कोर्स के बारे में भी अवगत कराया गया जो कि विद्यार्थियों के भविष्य में कई रूप से मार्गदर्शनीय रहेंगे। प्रधानाचार्या एवं निदेशक महोदय द्वारा संदीप यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ संदीप झाॅ,योगेश पालीवाल एवं उनके कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस भ्रमण के दौरान प्रभारी डॉक्टर फरजाना छीपा , हरीश माली,मोहम्मद नवाज एवं कविता पारीख का सराहनीय सहयोग रहा।

PRADEEP SOLANKI
Author: PRADEEP SOLANKI

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत