अलवर ,राजस्थान 11 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा अलवर, हिंदू तख्त राष्ट्रिय हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष रजत छाबड़ा द्वारा लाल गिरी महाराज को राष्ट्रिय अध्यात्म और शिक्षा मंत्री पद से मनोनीत किया गया है । महाराज के मनोनीत होने पर अलवर जिले से कार्यकर्ता डा रामाप्रसाद सेन, रतन सिंह मीना, लखन गुजर, मुकेश डीलर, खुशी बेंसला, विनोद मीना, हंसराज गुजर, सरदार गुजर, किसन मीना, जलासिह जाट, प्रकाश योगी, लक्ष्मी नारायण सेन आदि ग्रामवासी ने मिठाई बांटी और हर्ष व्यक्त कर उनको बधाई दी ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 84