Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला पुरुषों व भागवत भक्तों सहित प्रभात फेरी निकाली

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

डीग, भरतपुर |

गाँव कठेरा चौथ में श्रीमद भागवत सप्ताह का विधि विधान से शुभारम्भ हुआ । वहीं इससे पूर्व गाँव में श्रीमद भागवत धारण किये परीक्षित जी और सिर पर कलश लिये महिला पुरुषों व भगवत भक्तों सहित प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें भगवताचार्य श्री कुलदीप कृष्ण शास्त्री और भक्तगण व ग्रामीण मौजूद रहे । वहीं प्रथम दिवस की कथा में कथा वाचक श्री कुलदीप शास्त्री जी ने श्रीमादभागवत सप्ताह का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत श्रवण करने से आत्म तृप्ति और आत्म ज्ञान की प्राप्ति होती है ! उन्होंने बताया कि मनुष्य जीवन में भक्ति, साधना और ईश्वर प्राप्ति के मार्ग में स्वार्थ, अहंकार, आसक्ति और दुराचार अवरोधक हैं इसलिए ऐसी दुराचारी प्रवृति को त्याग करना और भगवत भजन से ही इस कलिकाल से मोक्ष की प्राप्ति की कथा का वर्णन किया । उन्होंने बताया कि मनुष्यों को अपने व्यस्ततम समय में से श्रीमदभागवत सप्ताह श्रवण के लिये समय आवश्य निकालना चाहिए यही परमधाम का साधन बताया गया है ! इस दौरान भगवताचार्य शास्त्री जी ने भगवान सुखदेव का जन्म और आत्मदेव की कथा का वर्णन किया ! कथा के पश्चात्य भागवत जी की आरती और प्रसाद वितरण किया गया ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत