ब्यूरो चीफ
दीपचंद शर्मा डीग भरतपुर।
सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
यातायात को सुगम बनाने के लिए कमिटी गठित
ब्यूरो ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में सड़क सुरक्षा टैक्स फोर्स की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त दुर्घटना बाहुल्य स्थानों की पहचान तथा निरीक्षण कर ऐसे सड़कों के चिन्हितकरण करने के निर्देश दिए हैं ताकि संभावित क्षेत्रों में सड़क हादसों को रोका जा सके। उन्होंने जिले में भीड़ भाड़ वाले सड़कों को चिन्हित करने, टूटे हुए मार्गों की मरम्मत, ट्रैफिक लाइट लगाने के स्पॉट, चौराहों का उपांतरण, अतिक्रमण हटाने इत्यादि के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीडब्ल्यूडी, डीटीओ एवं नगर पालिका के अधिकारियों की एक कमिटी गठित की है जिससे 3 दिनों में रिपोर्ट मांगा गया है।वही जिला कलेक्टर ने एसई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया है कि वे घुमावदार सड़कों एवं दुर्घटना संभावित सड़कों से झाड़ियां को हटवाने का कार्य पूर्ण करें साथ ही संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए सड़क मार्ग पर पूर्ण रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया है कि वे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें ताकि आमजन को हो रही यातायात असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। श्रुति भारद्वाज ने परिवहन विभाग को जिले में चलने वाले बड़े वाहनों के समय को निर्धारित करने एवं इनके आवागमन को तय करने के दिशा निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने ओवरलोड वाहनों के संबंध में भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस दौरान सीएमएचओ को समस्त एम्बुलेंस एवं ट्रॉमा यूनिट की मैपिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है।बैठक में महिलाओं के खिलाफ अपराध के रोकथाम के लिए श्रुति भारद्वाज ने पुलिस थाने में आ रहे महिला परिवाद को देखते हुए समाज कल्याण विभाग के काउंसलर को महिलाओं की समस्या को शांतिपूर्वक सुनकर उनसे परामर्श करने को कहा ताकि महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। वहीं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़ इत्यादि को देखते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया है कि वह इस संबंध में छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को जागरूक व शिक्षित करें ताकि ऐसी घटनाएं ना हो। उन्होंने इस संबंध में नियमित सुनवाई करने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष महिला संबंधित मामलों में कमी देखने को मिली है। अच्छे काम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं के प्रति अपराध के पूर्ण रोकथाम के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, एसई पीडब्ल्यूडी डीपी सैनी, डीटीओ अभय मुद्गल, उपनिदेशक आईसीडीएस अर्चना पिप्पल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।