Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन से ही देश की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी – आदिगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

भरतपुर 16 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

दो दिवसीय यात्रा पर भरतपुर पधारे आदि गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी ने आज अपने प्रवास स्थल पर सर्वप्रथम ढाई हजार वर्ष पुराने चंद्र मौली भगवान शिव की सेवा पूजा कर भक्तों को गुरु दीक्षा प्रदान की तत्पश्चात सनातन प्रेमियों को धर्माचरण करने एवं गौ माता की रक्षा के लिए उपदेश दिया, इसके बाद प्रातः 7:30 बजे धर्म प्रेमियों के साथ परम पूज्य शंकराचार्य ने गौ माता की रक्षा हेतु नगर में पद यात्रा की जो उनके प्रवास स्थल श्री गीता भवन से किला होते हुए चौबुर्जा,गंगा मंदिर लक्ष्मण मंदिर कोतवाली होते हुए बासन गेट गांधी पार्क से होकर सहयोग नगर स्थित प्रवास स्थल पर पहुंची । यात्रा के दौरान जितेंद्र गोयल गिफ्ट गैलरी, मोहनलाल मित्तल बजाज,भरतपुर रोशनी, दाऊजी मंदिर बासन गेट,ओंकारेश्वर मंदिर बेसन गेट,देवो पंडा किला जूस कॉर्नर, कराटियान्स स्कूल राजस्थान के खिलाड़ियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया एवं इन सभी स्वागत कर्ताओं ने यात्रा में चलने वाले धर्म प्रेमियों के लिए जलपान की व्यवस्था की जगह-जगह धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा की शोभा को बढ़ा दिया । यात्रा में शैलेंद्र उपाध्याय व मनोज दुबे द्वारा गौ माता की रक्षा हो,गौ माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाए जैसे नारे देते हुए वातावरण को गौ भक्तिमय बना दिया । यात्रा के समापन पर स्वयं परम पूज्य शंकराचार्य जी ने सभी को अपने हाथों से प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्रदान किया । यात्रा में संयोजक गिरधारी तिवारी, सी ए अतुल मित्तल के अलावा हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी महिला – पुरुष उपस्थित रहे । दोपहर 12:00 बजे परमपूज्य शंकराचार्य जी चरण पादुका पूजन के लिए मुकेश गजक वाले, पवन बंसल, मोहन बंसल, त्रिलोकीनाथ शर्मा तथा डॉक्टर चंद्रप्रकाश मुदगल के निवास पर पहुंचे जहां उनका भव्य व दिव्य स्वागत सत्कार किया गया साथ ही सेक्टर 3 निवासी राहुल खुडासिया के घर पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया, यहां से परम पूज्य शंकराचार्य जी ने हिंडौन प्रवास पर प्रस्थान किया । उनका रात्रि विश्राम श्री गीता भवन सहयोग नगर भरतपुर पर ही रहेगा ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत