Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला परियोजना समन्वयक ने बड़ोदिया सरपंच व प्रधानाचार्य के साथ किया गांव का भ्रमण

बूंदी (कोटा संभाग) 16 मई।

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

बडौदिया को मॉडल ओडीएफ प्लस पंचायत बनाने के लिए कार्य योजना तैयार

स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बडौदिया को मॉडल ओडीएफ प्लस एवं बेहतरीन बडौदिया ग्राम बनाने के लिए स्थान एवं कार्यों के चयन की कार्य योजना के लिए गुरूवार स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन ने सरपंच राधेश्याम गुप्ता एवं विद्यालय प्रधानाचार्य रश्मि मीणा के साथ गांव का भ्रमण किया। इसके बाद बैठक आयोजित कर बडौदियां को ओडीएफ पंचायत बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। बैठक में गांव को कीचड़ मुक्त गांव एवं कचरा मुक्त बनाकर उत्कृष्ठ श्रेणी में मॉडल ओडीएफ प्लस बनाने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए पंचायत में प्रत्येक माह में पांच, बारह, बीस एवं सत्ताईस तारीख को चार मासिक बैठको का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
पंचायत भ्रमण के दौरान पंचायत सूचना केन्द्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शमशान घाट, सेठ रामाशाह की बावडी, जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट, गार्डन, खेल मैदान, ओपन जिम, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अन्तर्गत निर्माण करवाये गये शोक पिट, मैजिक पिट, नाडेप, कम्पोस्ट पिट, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स का अवलोकन किया गया।
इन कार्यों को किया कार्य योजना में शामिल
जिला परियोजना समन्वय निजामुद्दीन ने बताया कि गांव के भ्रमण के बाद आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श के दौरान पंचायत में नियमित साफ-सफाई रखने, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, आम रास्तो एवं सार्वजनिक स्थान अतिक्रमण मुक्त बनाने, गोबर की रेवडियो को हटाने, गांव के सार्वजनिक स्थानों/सरकारी भूमि के अतिक्रमण हटाकर तारबंदी कर अतिक्रमण मुक्त गांव बनाने, पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक कचरा पात्र लगवाने, घरो में व्यक्तिगत कचरा पात्र रखवाने, घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु ट्रीपर वाहन साधन क्रय करने, कचरा संग्रहण केन्द्र आआरसी का निर्माण, वाहन के माध्यम से कचरे को कचरा संग्रहण केन्द्र आरआरसी तक पहुचाने, ग्राम पचायत में वॉल पेन्टिग एवं राईटिंग करवाने वॉल पेन्टिग एवं राईटिंग में सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, महापुरूषों, ग्रामीण परिवेश, लोक कला, बून्दी चित्र शैली, राजस्थानी शैली, सेलिब्रीटी इत्यादि की वॉल पेन्टिग एवं राईटिंग करवाने, ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक पौधा रोपण करने पंचायत द्वारा बनाए गए गार्डन एवं ओपन जिम की नियमित देख रेख करने, सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो, आंगनबाडी केन्द्रो, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र में उपयोग के लिए क्रियाशील, शौचालय एवं पीने के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था करने, गांव के गली मोहल्लो को स्वच्छ रखने, नालियों की साफ-सफाई, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कार्याे के लिए बनाई गई डीपीआर को संशोधित कर अवशेष कार्याे को करवाने, नालियो का निर्माण, क्षक्तिग्रस्त/टूटी नालिया की मरम्मत करवाने संबंधी कार्यों को शामिल किया गया है। भ्रमण के दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायक महात्मा गांधी नरेगा, महेन्द्र जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापिका रेहाना चिश्ती, ग्राम स्वच्छता कमेटी के सदस्य एवं ग्रामवासी साथ रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत