कोटा 16 मई।
संवाददाता शिवकुमार शर्मा
जागरूकता अभियान के अन्तर्गत उप निरीक्षक प्रदीप कुमार तिवारी एवं आरपीएफ टीम ने पिंगोरा स्टेशन के पास स्थित गेट नंबर 231 पर जागरूकता अभियान चलाकर आमजनों को समझाया कि बंद गेट के नीचे से न निकले और न ही अपना वाहन निकालने का प्रयास करें, यात्रा के दौरान बिना उचित कारण के ट्रेनों में चैन पुलिंग न करें एवं ट्रेनों में पत्थर न मारें, पत्थर मारने से किसी निर्दोष यात्री की जान जा सकती है अथवा गंभीर रूप से घायल हो सकता है। साथ ही लोगो को समझाया गया कि इस प्रकार का कृत्य अपराध की श्रेणी आता है तथा ऐसा करने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही हो सकती है। आमजन को बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान लेकर ना खाएं अपने कीमती सामान जैसे:-पर्स, मोबाइल, सोने चांदी के जेवर आदि का विशेष ध्यान रखें। इसके अतिरिक्त रेल मदद 139 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ततपश्चात् पिंगोरा गांव के सरपंच परसादी लाल जाटव से सम्पर्क कर पिंगोरा गांव के आस पास होने वाली चैन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सहयोग की अपेक्षा की।