Search
Close this search box.

डीग के प्रभारी सचिव ने ली विकास अधिकारियों की बैठक

डीग, भरतपुर 18 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

पंचायत समिति की व्यवस्थाओं का विस्तार से लिया जायजा

जिला प्रभारी सचिव डीग वी. सरवन कुमार एवं जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज द्वारा शनिवार को पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में प्रभारी सचिव ने जिले में साफ सफाई, समर कंटीनजैंन्सी प्लान एवं ब्लॉक व ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं धीमे चल रहे कार्यों की गति में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने पंचायत समिति के अधिकारियों कर्मचारियों को ई फाइल पूरी तरह अपनाने को कहा और इस संबंध में श्री सरवन ने ई फाइलिंग के अनेक फायदे गिनाए जो अधिकारी व आमजन दोनों के हित में है। कार्यालयों में जमा हुई ऑफलाइन पत्रावली को जल्द से जल्द ऑनलाइन सिस्टम में स्कैन कर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे के सभी फाइल को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सके। जिले के विभिन्न पंचायत समिति द्वारा किया जा रहे विकास कार्यों के संबंध में सभी अधिकारियों को बेस्ट प्रैक्टिस ग्रहण करने, आपस में समन्वय बनाते हुए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने एवं कन्वर्जेंस के सिद्धांत को अपनाते हुए एक जगह पर ही सड़क निर्माण, अन्नापूर्णा रसोई, अंबेडकर भवन आदि सुविधाओं को देते हुए आदर्श गांव बनाने की बात की गई । इस दौरान अमृत सरोवर एवं वन जल अमृत अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण, वनरोपण, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के साथ ही अधिकाधिक फील्ड पर जा कर विभाग द्वारा किया जा रहे कार्यों के भौतिक सत्यापन के लिए कहा गया है। अन्नापूर्णा रसोई के संबंध में प्रभारी सचिव ने रसोई की संख्या को बढ़ाने, मौजूदा रसोई की समीक्षा करने एवं नवीन स्थानों जैसे पूंछरी में रसोई खोलने के संबंध जानकारी उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए गए है। राजीविका के अधिकारियों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभदायक व्यापारों के संबंध में सूचित करने, तुलसी माला व दिया का व्यवसाय करने, तथा डीग एवं कुम्हेर में नगर, कामां और पहाड़ी के तर्ज पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा संचालित कैंटीन खोलने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मनरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, मनरेगा के अंतर्गत हो रहे कार्यों की जियो टैगिंग सहित फोटोज एकत्रित करने को कहा गया है । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरतपुर शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, विकास अधिकारी आरती गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी डीग विजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत