Search
Close this search box.

महर्षि दयानंद वैदिक साधु आश्रम, आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया

भरतपुर, राजस्थान 19 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

महर्षि दयानंद वैदिक साधु आश्रम जघीना गेट पर आर्य प्रतिनिधि सभा भरतपुर के द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का अंतिम दिन था । अंतिम दिन आर्य महासम्मेलन में स्वामी सच्चिदानंद जी यज्ञ के ब्रह्मा उन्होंने यज्ञ को संपन्न कराया, उसके पश्चात भजन उपदेश का कार्यक्रम और आर्य जनों का सम्मान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम गुरुकुल की बच्चियों ने ईश्वर भक्ति भजन के द्वारा अपनी प्रस्तुति रखी उसके पश्चात हमारे विद्वान स्वामी शरणानंद, स्वामी संपूर्णनंद, भजन उपदेशक रामनिवास हरियाणा, नरदेव, मंच का संचालन कर रहे गजेंद्र, सहसंयोजक सुरेंद्र सोलंकी, ने बताया सम्मान में अनुराग गर्ग जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और भरतपुर के उद्योगपति हैं उनका सम्मान किया गया । गिरिराज प्रसाद शर्मा द्वारा और स्वामी सच्चिदानंद के द्वारा आश्रम के पूर्व प्रधान अमर मुनि, वर्तमान व्यवस्थापक ब्राह्ममुनी स्वामी, स्वामी संपूर्णानंद, स्वामी सरणानंद, भजन उपदेशक रामनिवास, नरदेव, संचालक गजेंद्र एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमें बलवीर सी डी ओ, धर्मदेव, देवेंद्र भारद्वाज, सोमवीर शास्त्री हरेंद्र, राजेश, महिलाओं में गायत्री देवी, होशियारी देवी, सत्यवती देवी का सम्मान किया गया, विभिन्न आर्य समझो से आए हुए प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया । 32 आर्य समाजों के प्रतिनिधियों का सम्मान महर्षि दयानंद वैदिक साधु आश्रम पर वार्षिक सम्मेलन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य उपस्थिति एन डी शास्त्री, रमाकांत भारद्वाज, भरत सिंह गिलोय, ओमप्रकाश गुणसरा, ओम प्रकाश, माल आर्य समाज बयान के मंत्री गोविंद, कमल आर्य, आर्य समाज छोकरवाड़ा सत्य मुनि अमर मुनि, आर्य उप प्रतिनिधि सभा के मुख्य संरक्षक के गिर्राज प्रसाद शर्मा, सहसंयोजक सुरेंद्र सोलंकी, मंत्री बलवीर जयचोली, कोषाध्यक्ष मूलचंद, घमंडी सिंह आर्य, संगठन मंत्री देवेंद्र भारद्वाज एवं मीडिया प्रभारी आर्यवीर दल भरतपुर द्वारा पांच विद्वानों का सोल दुपट्टा एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जी की तस्वीर देकर सम्मान किया गया l इस अवसर पर प्रधान झमन सिंह आर्य, बलवीर सिंह, गिर्राज प्रसाद शर्मा, चंद्रपाल सिंह, विनोद कोठारी, योगेंद्र, ओमप्रकाश आर्य, सुरेंद्र कुमार सोलंकी, गजेंद्र सिंह सोलंकी, हीरा सिंह, बलवीर कमांडो, अमरमणि, सत्यवती, गायत्री, सावित्री, होशियारी देवी, मंजू देवी, सोमवीर शास्त्री, देवेंद्र सिंह इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली, सुधीर चौधरी, वेद कुंतल, धर्मदेव, गुड्डू, भूरा आदि आर्यजन मौजूद रहे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत