भरतपुर, राजस्थान 20 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
भरतपुर के नगला नंदराम में रहने वाली हिमानी फौजदार ने राजस्थान बोर्ड 12वीं कला वर्ग में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एव अपने परिवार का नाम रोशन किया । पत्रकार राकेश सिंह फौजदार की पुत्री हिमानी फौजदार शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है । हिमानी की बडी बहिन शिवानी फौजदार भरतपुर में ही अपनी प्रशाशनिक परीक्षा की तैयारी कर रही है । शिवानी फौजदार का कहना है कि वह नियमित रूप से आठ घंटे पढ़ाई करती थी तथा मोबाइल से दूरी बनाकर रखती है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा गोविंद सिंह फौजदार सहित दादी उर्मिला देवी, पिता राकेश सिह फौजदार, मां अनीता सिंह, मांसी मां राजकुमारी, चाची जौली एवं अपने चाचा रोहिताश और होरीलाल सहित अपने गुरुजनों को दिया है । वह आध्यत्म से भी जुड़ी हुई है और कभी भी उन्होंने ट्यूशन नही लिया है । उन्होंने हर विधार्थी को सफलता पाने के लिये नियमित अध्ययन करने और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया ।