Search
Close this search box.

श्री राम गैस एजेंसी के समीप रहने वाले वासिंदो ने बिजली के कम बोल्टेज आने को लेकर की शिकायत

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग     

संबंधित अधिकारियों ने तीन दिवस में ट्रांसफार्मर को बदलने का दिया आश्वासन

श्री राम गैस एजेंसी के समीप रहने वाले वासिंदो की बैठक का आयोजन बिजली के कम वोल्टेज आने के संबंध में शिकायत की गई उनके निवास के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पर की गयी । लगभग 6 महीने से सभी उपभोक्ता जो बिल दे रहे है, उनके वोल्टेज कम आ रहे है, कम वोल्टेज की बजह से गर्मी से बचने के संसाधन सही नहीं चल रहे है उक्त वासिंदो के पंखे कूलर फ्रिज एसी कुछ भी नहीं चल रहा है जिसके कारण छोटे बच्चे बुजुर्ग इस भीषण गर्मी में बहुत परेशान हो रहे है । लोगों ने बिजली विभाग को बहुत बार निवेदन किया की एक नया ट्रांसफार्मर ओर लगा दो लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की । ट्रांसफार्मर पर ही बिजली अधिकारियो को आमंत्रित कर मौका मुयाना दिखाके समस्या का हल निकालने का निवेदन किया गया ततपश्चात अधिकारियो ने 3 दिवस में पुराने ट्रांसफार्मर को बदलकर नया लगाने तथा एक नया ओर ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया । मोके पर सुरेश बैध, ईश्वर पंडित, कैलाश, बंटी गुर्जर, सरपंच देवेंद्र सिनसिनवार, हिमांशु दूबे आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत