Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला कलक्टर ने गढ़ेपान में की रात्रि चौपाल

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
कोटा राजस्थान

बुजुर्ग कन्हैया लाल को मिला श्रवण यंत्र, दिव्यांग राजेन्द्र को दिया आस्था कार्ड
कोटा 22 मई। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बुधवार को कोटा जिले की गढ़ेपान ग्राम पंचायत भवन में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव-अभियोग एवं समस्याएं सुनी। डॉ. गोस्वामी ने मौके पर ही विभिन्न विभागों से जुडे अधिकारियों को समस्याआंे के त्वरित निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिये।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे दिव्यांग चिंसा गढ़ेपान निवासी राजेन्द्र कुमार ने पानी का कनेक्शन दिलाने की गुहार लगाई जिस पर कलक्टर ने बीडीओ को बुलाकर कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने राजेन्द्र और उनकी पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बनवाया गया आस्था कार्ड मौके पर ही राजेन्द्र कुमार को सौंपा।
चौपाल में पहुंचे 72 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैया लाल गुर्जर ने कानों से सुनाई नहीं देने की बात कही जिस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर ही उनके कानों में श्रवण यंत्र लगवाया गया।
चौपाल में पानी से जुड़ी शिकायत पर पंचायत में लगे हुए पुराने हैंडपम्पों को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये। चौपाल में ग्रामीण सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि, सड़क व नाली, अतिक्रमण हटाने जैसी परिवेदना लेकर आये, जिस पर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को ग्राम पंचायत गढेपान में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुडी़ टीमों द्वारा सुबह से ही गांव मंे पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर समस्याओं का समाधान का प्रयास किया गया। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भवन में पौधारोपण भी किया।
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, एसडीएम दीगोद शत्रुघ्न गुर्जर, सीईओ जिला परिषद अशोक त्यागी, बीडीओ सुल्तानपुर मुकेश स्वर्णकार, सीएमएचओ डॉ.जगदीश सोनी, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत