Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वाल्मीकि समाज द्वारा एक दिवसीय सी एल अवकाश लेकर की झाड़ू डाउन हडताल कर जताया विरोध

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी 25जुलाई। राजस्थान प्रदेशभर में सभी वाल्मीकि समाज के समस्त सफाई कर्मचारीयो द्वारा वर्ष 23-24 की सफाई भर्ती की आरक्षण पद्धति का विरोध करते हुए 100% वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए और जिन अभ्यर्थियों का कोर्ट केस न्यायालय में विचाराधीन है एवं न्यायालय द्वारा निर्णय कर लिया गया ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए जाने वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए जिसका समर्थन करते हुए बूंदी वाल्मीकि समाज व सफाई कर्मचारियों द्वारा 24 जुलाई 2024 को नगर परिषद आयुक्त व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जिला कलेक्टर बूंदी के माध्यम से ज्ञापन देकर एक दिवसीय सामूहिक सी एल अवकाश लेकर 25 जुलाई 2024 को झाड़ू डाउन हड़ताल कर नगर परिषद बूंदी कार्यालय के बाहर समस्त वाल्मीकि समाज व कर्मचारियों द्वारा एकत्रित होकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें उपस्थित समस्त वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ व युवा माताएं बहने व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे जिनमे मदन बोयत, सुरेंद्र तंबोली ,सुनील तंबोली , राकेश कचोटिया, बृजमोहन तंबोली, जीतू हरित , अभिषेक राजोरिया ,आकाश कालोसिया ,महेंद्र राजोरिया, बिट्टू , दिनेश गोया ,मनोज तंबोली ,राजू तंबोली, मुना तंबोली, महेंद्र तंबोली पप्पू मुकेश लोकेश सिकंदर राहुल चौथमल आकाश विकास, मनोज, आशा बाई, मंजू बाई ,सुमन ,ममता रीना , मधु ,पूजा राधा रानी, आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत