जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी राजस्थान

बूंदी, 25 जुलाई। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर यहां करवाए जा रहे निर्माण कार्यो। तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल परिसर के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा खराब सीसीटीवी कैमरे ठीक करवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय परिसर की चारदीवारी के ऊपर फेंसिंग कराई जावे। इसके अलावा असेवा योग्य सामानों की नीलामी करवाई जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय परिसर एवं वार्डों में सफाई व्यवस्था के उचित प्रबंध रहे। साथ ही अस्पताल परिसर में करवाए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के वार्डों में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की संख्या सीमित हो। इसके लिए व्यवस्था बनाई जावे। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजयवर्गीय, आरएसआरडीसी सहायक अभियंता सुरेंद्र गुर्जर आदि साथ रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत