Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वच्छ भारत मिशन विजुवल क्लीनेस से शुभारंभ, अब बनेगा ’बेहतरीन बड़ौदिया’

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी, कोटा संभाग

बूंदी, 22 मई। बड़ोदिया ग्राम पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस ‘बेहतरीन बडौदिया’ बनाने के लिए तैयार की गई कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। विजुअल क्लीनेस से इन कार्यों की शुरुआत हो गई है।
बडौदिया सरपंच राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि विजुअल क्लीनेस के तहत गांव में आवश्यकता वाले स्थानों पर लोगों ने स्वयं के खर्चे से चरिंदों एवं परिन्दो, पशु पक्षियों के लिए दाना, पानी एवं परिंडे लगाए हैं। माहेश्वरी भवन के बाहर दाना पानी घर और परिंडा परिण्डे बांधे गए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी धार्मिक स्थानो, मंदिर, देवालयो, मस्जिद, मजार, दरगाह इत्यादि की साफ-सफाई की जा रही है और घर-घर में साफ-सफाई मिशन भी संचालित है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में गांव में सामूहिक साफ-सफाई अभियान चलाकर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, भवनों की साफ-सफाई की जावेगी। इस तरह हर दिन सफाई को लेकर एक गतिविधि करवाई जाएगी।
अभियान को सफल बनाने के लिए किया प्रेरित
सरपंच ग्राम पंचायत बड़ोदिया राधेश्याम गुप्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन बेहतरीन बडौदिया को मूर्त रूप देने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) निजामुद्दीन गांव में करवाए जाने वाले कार्यों को विस्तार से समझाकर ग्रामवासियों, भामाशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्टैक होल्डर, स्वच्छग्राहियो और अधिकारियों, कर्मचारियों एवम कार्मिकों इस अभियान में दिल से सफल बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत में टूटी हुई एवं क्षतिग्रस्त, सडके एवं नालियां एवं जहॉ नालियां नही बनी हुई है वहॉ शीघ्र ही सड़क एवं नालियों का निर्माण अथवा मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाया जावेगा। ग्राम पंचायत के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पटवार घर, किसान सेवा केन्द्र, सहकारी सेवा समिति एवं सभी सरकार एवं गैर सरकारी भवनो कार्यालयों में पानी सहित क्रियाशील शौचालय निर्माण एवं पीने के लिए शुुद्व पेयजल की व्यवस्था करवाई जावेगी। ग्राम पंचायत में नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, नियमित साफ-सफाई कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होगें। शमशान एवं कब्रिस्तान में बेहतर विकास कर मॉडल बनाया जावेगा।
उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि में महिलाओं के लिए सेनेटरी नैपकिन की मशीने लगवाई जावेगी। विद्यालयो, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ भोजन शाला हो एवं स्वच्छ एवं शुद्व भोजन बने इस पर विशेष निगरानी की जावेगी। इस प्रकार समस्त कार्याे को अतिशीर्घ्र पूरा करवाया जाकर ग्राम पंचायत बड़ोदिया को 15 जुलाई तक उत्कृष्ट श्रेणी में मॉडल ओडीएफ प्लस बनाकर, गांव में विजुवाल क्लीनेस प्रत्यक्ष स्वच्छता प्रदर्शित कर बेहतरीन बड़ोदिया गांव बनाया जाएगा।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत