Search
Close this search box.

अतिरिक्त निदेशक ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

झुंझुनूं 24 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के अतिरिक्त निदेशक सुरेद्र सिंह द्वारा जिले में विभागीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभाग के झुंझुनू, नवलगढ़, चिड़ावा के कार्यालयों को निरीक्षण किया। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति, गाडिया लोहार, पालनहार, सम्पर्क पोर्टल, कन्यादान एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की एवं लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय अम्बेडकर छात्रावास नवलगढ़, झुंझुनू प्रथम एवं द्वितीय एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावासों में सामान्य मरम्मत, पानी, बिजली फिटिंग आदि को ठीक करवाने, छात्रावास परिसर में लगाए गए लॉन को हरा-भरा रखने एवं नये सत्र में शत-प्रतिशत प्रवेश करवाने के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. निखिल कुमार, दिनेश कुमार, जयकरण सिंह बुडानियां भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत