Search
Close this search box.

समताभाव के आगाज के साथ समता आंदोलन का सत्रहवां स्थापना महोत्सव संपन्न

भरतपुर 25 मई।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

पदोन्नति एवं जातिगत आरक्षण के साथ-साथ एट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों की अधिकृत अद्यतन जानकारी देने एवं इनके आधार पर हो रहे भेदभावपूर्ण अन्याय और अत्याचार को समाप्त करवाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को लेकर आज वयोवृद्ध समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन की अध्यक्षता एवं समता आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में, काली की बगीची, भरतपुर स्थित गिरीश रिसॉर्ट में समता आंदोलन समिति का सत्रहवां स्थापना महोत्सव आयोजित किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समता आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा मौजूद रहे | कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर समता आंदोलन समिति मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक शर्मा, राम निरंजन गौड़, श्यामसुंदर सेवदा, प्रांतीय अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ बाबूलाल विजयबर्गीय, संभाग अध्यक्ष जयपुर ऋषिराज राठौड़, राम प्रकाश सारस्वत, मध्य प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री ओ.पी. श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष धौलपुर सुरेंद्र सिंह परमार, संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष योगेश कौशिक, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश शर्मा उपस्थित रहे | इस अवसर पर सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा मां भारती का पूजन व दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात सर्वप्रथम पधारे हुए समतावादी सदस्यों का सम्मान उपरना (पटका) पहनाकर एवं बैज लगाकर किया गया | अतिथियों का शाब्दिक स्वागत समता आंदोलन समिति के संभाग अध्यक्ष हेमराज गोयल ने किया | कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर ने प्रस्तुत किया | मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने बताया कि वर्तमान राज्य एवं केंद्र सरकार की व्यवस्थाओं से समाजों में बढ़ती हुई दूरियां एवं समाप्त होते भाईचारे को लेकर सभी समाजों के शिक्षाविद प्रबुद्धजन चिंतित हैं, इसलिए ऐसी क्या सभी समाजों के सामने विचारधारा लाई जाए, जिससे सभी को उचित सम्मान एवं न्याय प्राप्त हो सके | इस समतावादी विचारधारा को लेकर समता आन्दोलन आपके समक्ष उपस्थित हुआ है | आज कोई भी सरकार सामान्य वर्ग के बेरोजगार बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण में पात्र व्यक्ति को ही आरक्षण का लाभ मिले, सरकारें सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के निर्णय का पालन नहीं कर रही हैं, समता आन्दोलन, एक विचारधारा है | वर्तमान जातिगत आरक्षण व्यवस्था से एससी,एसटी वर्ग के लोग वंचित हैं। वे भी सम्पन्न एससी,एसटी वर्ग के लोगों द्वारा आरक्षण व्यवस्था के सारे लाभ ले जाने की शिकायत करते हैं। समता आंदोलन जागरूकता व व्यवस्था परिवर्तन की बात करता है। समता परिवार क्या कर रहा है ? क्या कर पाया है? इसका प्रचार प्रसार करने के साथ आमजन को एकमंच पर लाने का प्रयास है। निश्चय ही “हम होंगे कामयाब एक दिन” की अवधारणा के साथ “सब्र ओ सदाकत चाहिए”। इस विचार को समझने व समर्थन के लिए, आप और हम सभी एक महत्वपूर्ण इकाई हैं | समता भाव जाग्रत करने और एकता कायम करने हेतु समता आंदोलन का उदय हुआ है, हमें अपनी जाति का मतभेद भुलाकर एकजुट होकर एकता का परिचय देना होगा तभी हम इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष सुनील वंसल ने किया | कार्यक्रम के उपरांत सभी संभागियों को स्नेहभोज कराया गया | कार्यक्रम का संचालन हरिओम हरि ने किया | कार्यक्रम में श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, समता आंदोलन समिति के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, संभाग अध्यक्ष शैक्षिक प्रकोष्ठ ओमप्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल, अनिल गर्ग, अशोक विजयनगर, दिलीप कुलश्रेष्ठ, बालकृष्ण बंसल, बाबूलाल कटारा, मुकेश शर्मा, एकाउंट संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, विनोद गुप्ता योगेश जैन मनीष गुप्ता, योगेश शर्मा, मंगतूराम, पेंशन समाज जिलाध्यक्ष डोरीलाल कटारा, सरपंच हरस्वरूप शर्मा, जगदीश लवानियां, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम पाराशर, विनोद पाठक, युवा ब्राह्मण अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा श्री ब्राह्मण सभा महामंत्री जीवनलाल शर्मा, सेवन पर थानेदार किशनलाल शर्मा, अतुल मित्तल, अरुण तिवारी, बनवारी पंडित, समसा एडीपीसी अनित शर्मा, छगनलाल जैन, मुकुट बैद्य, भुसावर से महेश जती, रूपवास से हरिशंकर शर्मा, ओमप्रकाश तिवारी, बृजभूषण शिवकुमार, महेश लवानियां,एडवोकेट शुभनेश पाराशर, अशोक पाराशर, रेवेन्द्र सिंह, शेर सिंह, योगेश शर्मा, हरिशंकर शर्मा रूपवास, विवेक गुप्ता बयाना, लक्ष्मण उपाध्याय, मदनमोहन शर्मा नदवई, रघुवीर सिंह, दयाचंद, नोवेन्द्र शर्मा, मंटूरी लाल, जिलाध्यक्ष (शैक्षिक प्रकोष्ठ) सतीश चन्द गुप्ता, मनोज मिश्रा वैर, महेश जती भुसावर, यतेंद्र पांडे भुसावर, पंकज पाराशर कांमा, दिनेश कटारा नगर सहित अनेक समतावादी सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई | इस अवसर पर कई सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं सदस्यगण मौजूद रहे |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत