ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बारां (कोटा संभाग)
बारां 29 मई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा बुधवार को घोषित 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम में तेलफैक्ट्री क्षेत्र में झालावाड़ रोड पर संचालित काव्य पब्लिक माध्यमिक विद्यालय ने शतप्रतिशत सफलता अर्जित की है। निदेशक प्रहलाद मेरोठा ने बताया कि छात्रा बिंदिया नागर सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉपर रही है। वहीं यतिका शाक्यवाल ने 83, पुरूषोत्तम मेरोठा ने 82, पायल वैष्णव व गीतांजलि यादव ने 77.67-77.67, मनीषा शर्मा ने 75.50 व नितिन नागर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों को गौरान्वित किया है। निदेशक मेरोठा ने बताया कि परिणाम उत्कृष्ठ रहने पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 44