Search
Close this search box.

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग

भागवत की कथा कलयुग के दोषों पर विजय प्राप्त करने का एक मात्र साधन है – व्यास राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय बंशी वाले

अग्रवाल धर्मशाला मंदिर श्री द्वारकाधीश डीग मैं दिनांक 29 मई से 4 जून 2024 तक हो रहा है श्रीमद् भागवत सप्ताह की पावन कथा का आयोजन जिसमें कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय बंसी वाले करेंगे । श्रीमद् भागवत की प्रथम दिवस की कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई । सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर निकली एवं बड़ी संख्या में पुरुष भक्त श्रद्धालु भी नाचते गाते बैंड बाजों के साथ कलश शोभायात्रा में शामिल हुए, मार्ग में शहर के कई प्रसिद्ध लोगों ने ठंडा शरबत पिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया । प्रथम दिवस की कथा सुनाते हुए भागवत प्रवक्ता राजेंद्र कृष्ण उपाध्याय ने बताया की श्रीमद् भागवत की कथा भक्ति ज्ञान और वैराग्य का समन्वय है । भागवत का महात्म सुनाते हुए उपाध्याय ने बताया की भागवत की कथा कलयुग के दोषों पर विजय प्राप्त करने का एकमात्र साधन है । महा आरती के साथ प्रथम दिवस की कथा का विश्राम हुआ मुख्य आयोजक मान सिंह चौहान, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार ने पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। मुख्य आचार्य विष्णु दत्त उपाध्याय ने बताया कथा का समय 3:00 बजे से 6:00 बजे तक है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत