भरतपुर 30 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में सरस्वती मॉडर्न उच्च माध्यमिक विद्यालय टेक्नोलॉजी पार्क भरतपुर की लाडली बिटिया रोशनी शर्मा पुत्री श्री विष्णु दत्त शर्मा द्वारा माध्यमिक परीक्षा- 2024 में 99.50 प्रतिशत अंक हासिल कर, भरतपुर संभाग में प्रथम एवं राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त करने एवं अपने परिवार व भरतपुर जिले का नाम रोशन करने पर टेक्नोलॉजी पार्क भरतपुर में साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ एवं बांकेबिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई | इस अवसर पर रोशनी के पिता विष्णुदत्त शर्मा एवं इनकी माता मनीषा शर्मा का भी साफा, माला पहनाकर सम्मान किया गया | सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की | छात्र रोशनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजन एवं कड़ी मेहनत को दिया | श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर की लाडली बिटिया ने यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते | विषम पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद भी बच्ची ने अपने इरादे मजबूत रखें और अपने लक्ष्य को साबित कर दिखाया | सभी परीक्षार्थियों को ऐसे होनहार व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए | कार्यक्रम में इष्टदेव गणेश जी का भोग लगाकर सभी सदस्यों को प्रसादी वितरित की गई | इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, टेक्नोलॉजी पार्क. |निदेशक आलोक शर्मा, समता आंदोलन जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, शिक्षाविद सुरेश उपाध्याय, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, जयशंकर जूडो करांटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाइगर, समाजसेवी अशोक शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा सहित संस्थान के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे | कार्यक्रम के अंत में टेक्नोलॉजी पार्क के निदेशक आलोक शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया |