डीग, लक्ष्मण मंदिर में ब्राम्हण समाज के विद्वान पंडितों की बैठक मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । इस दौरान दीपावली के पर्व गणेश लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर को मनाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।इस मौके पर कांताबिहारी शर्मा, शिवचरन शर्मा, मुकेश कुमार पिन्टल गुरु, गंजेश्वर महादेव मंदिर मंहत पुनित शांडिल्य, राहुल लवानिया, नगर कोट देवी मंदिर मंहत संजय शर्मा, नानक पंडित, पिन्टा पंडित, मुरारी लाल शर्मा रोडवेज वाले, लोका पंडित, तलैया वाले हनुमान मंदिर मंहत धनुषराम शर्मा, बिजली घर देवी मंदिर मंहत रवि कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्वान पंडित मौजूद थे।
ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 22