राजसमन्द। आमेट । जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल सात बजते ही सेलागुड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के नजदीक आयोजित रात्रि चौपाल में पहुँच गए। यहाँ एडीएम नरेश बुनकर, आमेट एसडीओ रक्षा पारीक, सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि पहले से मौजूद थे। कलक्टर ने सर्वप्रथम उपस्थित जनसमुदाय को अभिवादन कर सभी का स्वागत किया। इसके बाद आमजन ने शिकायतें देने का सिलसिला शुरू किया। लोगों ने राजस्व, विद्युत, पेयजल सप्लाई, राशन कार्ड में त्रुटि, बीपीएल में नाम जुड़वाने, सिंचाई संबंधित समस्याएं लेकर कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। कलक्टर ने भी हाथों-हाथ अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने गाँव में ही रात्रि विश्राम किया। लोगों ने समस्याओं से राहत पाकर आभार व्यक्त किया।
Author: LIVE WORLD NEWS
Post Views: 79