ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)
बूंदी 01 जून। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन बघेरवाल संघ बूंदी प्रांत द्वारा 10th बोर्ड परीक्षा 2024 में राजस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कु. निधि जैन का संघ द्वारा माल्यार्पण कर,साफा पहनाकर सम्मान पत्र देकर सम्मान ,अभिनंदन किया गया।
कुमारी निधि जैन को बहुत-बहुत बधाई दी गई। उनके माता-पिता काभी संघ द्वारा सम्मान किया गया।
सम्मान करने वाले में संघ के अध्यक्ष महावीर कुमार धनोप्या , कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन C.T.O
वरिष्ठ उपाध्यक्ष झमलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ठग, बिरधी चंद धनोप्या,कपूर चन्द धनोपिया, राकेश जैन, पारस चन्द, पवन जैन आदि समाज के लोग उपस्थित थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 99