ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा भरतपुर |
सुभाष नगर एस• बी •एन • माध्यमिक स्कूल मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की 10 बोर्ड परीक्षा 2024 मे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।छात्र अमन पुत्र हमीद खान आनंद नगर 97%, छात्र रूपकिशोर पुत्र वीरेंद्र सिंह 92%, छात्रा राधा पुत्री सतीश चंद शर्मा ने 88% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता अध्यापकों और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया । विद्यालय का कुल परिणाम 100% रहा ।छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह मे विद्यालय निदेशक सत्यप्रकाश लुहाच (जिला खेल अधिकारी), विधालय सचिव कपिलदेव संस्थाप्रधान, शंभू शर्मा, नीलकंठ क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर और विधालय प्रबंधक कल्पेश लुहाच क्षेत्र के पार्षद सुरजीत सिंह और अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 74