ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा डीग |
जल महलों की नगरी डीग भीषण गर्मी की चपेट में है वहीं 25 मई से नोतपा शुरू हो गया है जो 2 जून तक रहेगा जिसके चलते गर्मी के तेवर और बढ़ गए हैं जहाँ दिन का तापमान 44 से 47 डिग्री तक हो गया है वहीं इस तपती दुपहरी में लोगों के साथ ही बेजुबान पशु पक्षी भी परेशानी दिखाई दे रहे हैं ! लोग गर्मी से बचने के लिये ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं ! जहाँ एक ओर लोग गर्मी और तपती दुपहरी से त्रसित हैं वहीं ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली कटौती और पानी की समस्या भी गहरा गयी है ! इधर गर्मी से लोगों को पेट दर्द, चक्कर व उल्टी दस्त जैसी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है जिससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसके मद्देनजर चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है, वहीं प्रचंड गर्मी से बचने के लिये जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाईड लाइन भी जारी की गयी है जिसमें लोगों को धूप में न निकलने, दैनिक चर्या के कार्यों को दुपहरी होने से पूर्व ही करने सहित ठंडे पेय पदार्थों के सेवन करने की सलाह दी गयी है ।