डीग, भरतपुर 06 जून।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर ने किया उपखंड पहाड़ी का भ्रमण
संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा एवं जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज ने गुरुवार को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई के पश्चात पहाड़ी उपखंड के जाटव मोहल्ला, गोपालगढ़, अंधवाडी( जोत रूहल्ला), विजासना, पहाड़ी एवं लिवासना में जाकर पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आमजन से पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया। जिले में निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति हो इसके लिए संभागीय आयुक्त ने आमजन की चौखट पर जाकर पानी की समस्या के बारे में जानकारी ली और निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और पेयजल आपूर्ति, मात्रा व गुणवत्ता की जानकारी ली। बातचीत में आमजन ने कहा कि गर्मी के मौसम में उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए वर्मा ने पहाड़ी के अनेक प्वाइंट पर स्वयं जाकर पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित टैंकर की जानकारी ली एवं टैंकर का जीपीएस सुचारू रूप से काम ना करने पर संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा। असंतुष्ट जवाब मिलने पर एसडीएम पहाड़ी को उक्त मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं । वर्मा ने कहा की राज्य सरकार के मंशा अनुरूप गर्मी के मौसम में सभी लोगों को पीने का पानी मिले इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। जल जीवन मिशन के कनेक्शन को सुचारू करने के लिए पहाड़ी में पीएचईडी विभाग को 15 दिवस का समय दिया गया है। साथ ही टैंकर सप्लाई में पारदर्शिता बरतने के लिए अनिवार्य रूप से टैंकर में जीपीएस लगाने, कूपन रखने एवं पूर्व निर्धारित ट्रीप के अनुसार ही पेयजल वितरित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा है की इस संबंध में एसडीओ पहाड़ी एवं संबंधित पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जायेगी एवं पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।वर्मा ने टैंकर के वॉल्यूम के बारे में भी पूछा जिसका उत्तर संबंधित अधिकारियों से ना मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से अधिक मूल्य देकर आमजन द्वारा पेयजल लेने पर पीएचईडी विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल का सदुपयोग कर इसकी बचत करनी चाहिए तथा जहां कहीं भी जल का दुरुपयोग हो रहा हो तो ऐसे लोगों के साथ समझाइश करें तथा इस संबंध में प्रशासन को भी अवगत करवाए । निरीक्षण के दौरान एसडीएम पहाड़ी सुनीता यादव, तहसीलदार पहाड़ी अनिल कुमार, एक्सईएन पीएचईडी रमेश, एक्सईएन जेवीवीएनएल मनोज वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।