Search
Close this search box.

भरतपुर का नाम रोशन करने वाली लाडली बिटिया मेघा दीक्षित को ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने किया सम्मानित एवं दी शुभकामनाएं

भरतपुर, राजस्थान 8 जून।

संवाददाता दीपचंद शर्मा

ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में भरतपुर की लाडली बिटिया मेघा दीक्षित पुत्री श्री दयाल दीक्षित द्वारा नीट परीक्षा में 720 में से 701 अंक हासिल करने एवं अपने परिवार व भरतपुर जिले का नाम रोशन करने पर एल.बी. शास्त्री नगर, भरतपुर स्थित उनके निज निवास पर दुपट्टा पहनाकर पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया एवं शुभकामनाएं दी गई | सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर उनके पिता अध्यापक दयाल दीक्षित, माता पूनम शर्मा एवं बच्ची की नानी व नाना सेवानिवृत अध्यापक थिलेशचन्द शर्मा का भी दुपट्टा माला पहनाकर के स्वागत सम्मान किया गया | मेघा दीक्षित ने अपनी इस सफलता का श्रेय, अपने माता-पिता, नाना-नानी एवं मामा डॉ. अरुण मोहन दुबे के साथ-साथ अपने गुरूजनों को दिया | श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर की लाडली बिटिया ने यह सिद्ध कर दिखाया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते | विषम पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद भी बच्ची ने अपने इरादे मजबूत रखें और अपने लक्ष्य को साबित कर दिखाया | सभी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को ऐसे होनहार व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए | कार्यक्रम में इष्टदेव गणेश जी का भोग लगाकर सभी सदस्यों को स्वल्पाहार करवाया गया | इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, रांघेय राघव कॉलेज के निदेशक शिशुपाल लवानियां, सेवानिवृत्ति थानेदार प्रभुदयाल कटारा, भरतपुर विधानसभा प्रत्याशी तपन शर्मा, सेवानिवृत्ति सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, सांभर नमक के अधिकृत विक्रेता एवं अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि अमित गौरावर, समता आंदोलन समिति जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल, सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा, युवा नेता व समाजसेवी मनीष तिवारी, एलआईसी के लालचंद शर्मा, जयशंकर जूडो करांटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाइगर, शिक्षाविद सुरेश उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक महेश चन्द शर्मा, अध्यापक मनोज दुवे, आदित्य दीक्षित आदि मौजूद थे | मेघा दीक्षित के मामा आरबीएम के डॉ. अरूण मोहन दुवे ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत