ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)
प्रकृति संरक्षण के प्रति भावी पीढ़ी में दायित्वबोध होना आवश्यक है
बूंदी | राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत सोमवार को प्रकृति सेवा दिवस का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता शोभा कंवर के मुख्य आतिथ्य में हुए आयोजन में निवाई से आई आरती तिवारी विशिष्ट अतिथि रही। इस अवसर पर समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में भावी पीढ़ी को प्रकृति संरक्षण के प्रति दायित्वबोध करवाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां हुई।आयोजन में वृक्षारोपण, परिंडा वितरण के साथ वंचित वर्ग के गाड़ियां लुहार बालक बालिकाओं को शिक्षण हेतु प्रेरित कर शिक्षण सामग्री भेंट की गई।
शिविर संचालक विश्वजीत जोशी ने बताया कि अभिरुचि शिविर के माध्यम से जुड़े बालक बालिकाओं को अपने जन्मदिन पर प्रकृति संरक्षण से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित प्रकृति सेवा दिवस के अवसर पर केबीसी विजेता शोभा कंवर ने अपने जन्मदिन पर स्काउट गाइड प्रांगण में प्रकृति संरक्षण संदेश के साथ पौधा रोपण कर तरेपन पौधे संकल्प सहित व परिंडे संभागियों को वितरित किए। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट शिविर में नई पीढ़ी को प्रकृति संरक्षण के संस्कार आत्मसात करवाए जा रहे हैं जो अनुकरणीय है। समय रहते प्रकृति को बचाना हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है इसकी शुरूआत स्वयं से करें। उन्होंने आवाहन किया कि हम सब अपने जन्मदिन पर जितने संभव हो उतने पौधे लगाए, उनकी सुरक्षा करें तथा ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे, साल भर इनमें पानी भरें इन आदतों को हमें संस्कार बनाना होगा तभी हम प्रकृति को बचा पाएंगे। इससे पूर्व शिविर में साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर संभागियों ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आयोजन में गगनदीप सिंह, दीपक कुमार मेघवाल व आतिश वर्मा के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया व संभागियों को तरेपन परिंडे वितरित किए गए।
वंचित बालक बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताया, शिक्षण सामग्री की भेंट
शोभा एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में उमंग के ज्ञानार्थ प्रोजेक्ट के अंतर्गत संयोजक शोभा कंवर, समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी सहित दल के विश्वजीत जोशी, सिद्धि नामा, रक्षिता जैन, अंशिका श्रृंगी, देहरादून से विश्वविद्यालय की प्रशिक्षु इंटर्न अनन्या तिवारी ने पेच ग्राउंड स्थित गाडियां लुहार बस्ती में बच्चों के अभिभावकों के बीच पहुंचकर उन्हें शिक्षा के महत्व से परिचित करवाया तथा उपयोगी शिक्षण सामग्री बालक बालिकाओं को भेंट की। कॉपी पेन पेंसिल जैसी सामग्री पागल बच्चे खुशी से झूम उठे उन्होंने कहा कि वे रोज़ स्कूल जाकर पढ़ाई जरूर करेंगे। कार्यक्रम संचालन शीतल राठौर व अक्षरा गौतम ने किया। प्रीति पराशर व हेमलता गुरबानी ने आभार प्रकट किया।